The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

G20 Summit को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल, जानिए दिल्ली में क्‍या खुलेगा…क्‍या रहेगा बंद

नई दिल्ली (एकता): G20 Summit को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बता दें कि इस सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में हो रहा है। जिसके चलते तैयारियाों के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हालांकि यह सब महीनों पहले ही चल रहा है। सुरक्षा जवानों को भी तैनात किया गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के पीएम ऋषि सुनक, जापान के पीएम किशिदा फूमियो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के पीएम ली कियांग का आना-जाना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर भारी और व्यावसायिक वाहनों का राजधानी में प्रवेश बंद है।


6


बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 7 बजे से ट्रांस हिंडन जोन के पांच बॉर्डरों पर यातायात पुलिस ने भारी और व्यवसायिक वाहनों को डायवर्ट कर दिया है। आनंद विहार-कौशांबी बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और खजूरी पुस्ता मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाए हुए हैं। हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ यातायात निरीक्षक और कर्मी तैनात किए गए हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे से हिंडन एयरपोर्ट से लेकर करहेड़ा, एलिवेटेड और यूपी गेट के बीच रात तक सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे।


7


सीमापुरी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग कर भारी और व्यवसायिक वाहनों को दिल्ली में आने से मनाही है। ऐसे कई स्थान हैं जहां बैरिकेडिंग की गई है। उनके अलावा लोनी पुस्ता मार्ग पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई। एयरपोर्ट के साथ दिल्ली-वजीराबाद रोड तक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। पूरे रूट पर 150 कट पर वाहनों को रोका जाएगा। जो यात्री दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वह रास्तों को देखकर ही आए। खास बात यह है कि एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन से फीडर बस की सेवा 8-10 सितंबर तक Available नहीं रहेगी।


9


जी-20 समिट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के नेताओं का भारत आने का कार्यक्रम चल रहा है। जी-20 समिट के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज शुक्रवार सुबह भारत पहुंच गए हैं। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले दुनियाभर के विशिष्ट मेहमान के लिए 9 सितंबर को भारत की राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित रात्रिभोज में भारतीय सांस्कृति की गहरी झलक देखने को मिलेगी। यह अपनी तरह का अनूठा वाद्य संगीत कार्यक्रम होगा। 

Story You May Like