The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

धागा बना रंगाई करने वाली फ़ैक्ट्री से धागा चो. री करने वाले तीन आ. रोपि. यों को पुलिस ने किया क़ाबू

- आरोपियों 250 किलो धागा व महिंद्रा जीतो गाड़ी बरामद


लुधियाना, 23 जून (दलजीत विक्की) धागा बना कर रंगाई करने वाली एक फैक्ट्री में चो. री करने वाले 3 लोगों को थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने काबू कर उन पर चो. री का मामला दर्ज किया है। आ. रोपि. यों की पहचान राज बाबू पुत्र राम किशन निवासी राधा कालोनी मुंडिया खर्द, पंकज कुमार पुत्र हरकेश मेरेया गली नंबर 20 जीवन नगर फोकल प्वाइंट, राकेश राज पुत्र राम ब्रिज शर्मा जीवन नगर फोकल प्वाइंट के रूप में हुई है। पुलिस ने आ. रोपि. यों से चोरी किया हुआ धागा व वा. रदा. त में प्रयोग की गई महिंद्रा गाड़ी को बरामद किया है।


प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि समेट्री रोड सिविल लाइन निवासी चैतन्य डाबर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी फेस 8 फोकल प्वाइंट में महालक्ष्मी प्रोसेसिंग हाउस प्राइवेट लिमिटेड नाम से उसकी फैक्ट्री है। जिसमें धागा तैयार कर डाईंग करने का काम किया जाता है 17 जून की रात 8 बजे के करीब हर रोज की तरह वह अपने घर चला गया, और 18 जून की सुबह करीब 6:30 उनको उनके गेटमैन का फोन आया कि फैक्ट्री में चो. री हो गई है


चैतन्य डाबर के मुताबिक़ जब वह फैक्ट्री में पहुंचा तो और वहां पर उसने चेक किया तो फैक्ट्री में बने नए हाल में करीब 20 डब्बे धागा किसका वजन 50-50 किलोग्राम था चो. री हुए पाए गए। इस संबंधी उसने पहले अपने स्तर मामले की पड़ताल की और पता लगाया कि राज बाबू ने अपने 2 साथी जो कि उसकी ही फैक्ट्री में काम करते थे पंकज कुमार और राकेश राज के साथ मिलकर 17-18 जून की मध्य रात्रि को फैक्ट्री के साइड वाली दीवार के बाहर राज बाबू द्वारा अपने महिंद्रा जीतो टेंपो लगाकर फैक्ट्री की दीवार फाँद के अंदर दाखिल हो के धागे के बंडल चो. री करके गाड़ी में लोड करके ले गए।


जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ चो. री का मामला दर्ज कर वीरवार की शाम यार्ड चौक से तीनों आ. रोपि. यों को काबू कर लिया और जब पुलिस ने आरो. पियों से सख्ती से पूछताछ की तो आरो. पियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरो. पियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उनका 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है पुलिस ने आरो. पियों के कब्जे से ढाई सौ किलोग्राम के करीब धागा व चो. री में प्रयोग की गई महिंद्रा जीतो गाड़ी को बरामद किया है आ. रोपी राज बाबू के खिलाफ जमालपुर थाने में पहले भी चो. री का मामला दर्ज है।

Story You May Like