The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

PM Narendra Modi : नए संसद भवन पर लगा विशालकाय अशोक स्तंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

गीता कुमारी


चंडीगढ़: PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर विशालकाय अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया.  रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ की प्रतिमा का वजन 9500 किलो है. और इस स्तंभ की ऊंचाई 6.5 मीटर है।


Ashoka Pillar: देश के नए संसद भवन पर आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजुद थे। खबरों के अनुसार, यह प्रतिमा कांस्य धातु की बनी है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसके साथ ही इस प्रतिमा की वजन 9500 किलो है।


प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनावरण के दौरान नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का भी जायका लिया जहां उन्होने काम कर रहे कामगारों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा यहां लगने से पहले आठ चरणों से गुजरी, जिसमें इसकी स्केचिंग, निर्माण और पॉलिशिंग शमिल है।


परियोजना की कुल लागत 920 करोड़ से अधिक आई है


प्रधानमंत्री की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाई गई यह इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है।


Story You May Like