The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

लुधियाना के ग्यासपुरा में केमिकल ट्रेडिंग का गोदाम होने से लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

डीएल डॉन, लुधियाना : ग्यासपुरा में जहां गैस रिसाव हुआ और 11 लोगों की मौत हो गई उसके पास ही एक केमिकल का बड़ा गोदाम है जहां से लुधियाना में केमिकल सप्लाई हो रहा है। गैस कांड में मरे लोगों के परिजनों की शिकायत पर पहले भी जांच हुई लेकिन किसी को यह पता नहीं चल पाया यहां एक केमिकल का बड़ा ट्रेडिंग कंपनी है जिसके पास हजारों हजार लीटर केमिकल रखने का काम हो रहा है।


शुक्रवार को जांच टीम और जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट मालूम हुई तो टीम पहुंचकर वहां जांच पड़ताल करने में जुट गई। वही केमिकल गोडाउन के मालिक नरेश खुराना ने बताया कि डीएस केमिकल करके उसका फॉर्म है और वह केमिकल मार्केट से खरीद कर एक्टिवा में सप्लाई करता है। उन्होंने कहा कि उसके पास जीएसटी नंबर है फूड सप्लाई कंपनी से जारी लाइसेंस है जिससे वह कारोबार कर रहा है। पुलिस ने भी इस कंपनी के सारे कागजात लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इनके वोडाफोन में कितने तरह के केमिकल और कितने हजार लीटर है इसका डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।


पुलिस का कहना है कि जांच पूरा होने के बाद जानकारी दी जाएगी। इस तरह नरेश पुराना बता रहे हैं कि उनके पास सभी कागजात हैं लेकिन पुलिस ने उनसे प्रदूषण व विभाग से संबंधित और कागजात मांगे तो नरेश खुराना ने कहा कि उनके पास प्रदूषण मुक्त वातावरण का सर्टिफिकेट और जीएसटी में केमिकल के बड़ों कारोबार को नहीं दर्शाया गया है इसको लेकर जांच करेंगे।


पुलिस का कहना है कि सभी कागजात और सभी मापदंड पूरा करने के बाद ही केमिकल का इस तरह का कारोबार कोई भी व्यक्ति कर सकता है। वहीं इस एरिया में रहस्य रिया है इसलिए यहां केमिकल का कारोबार हो ही नहीं सकता है। नरेश राणा ने कहा कि जब वह फैक्ट्री लगाए थे और गोडाउन बनाए थे उस वक्त यहां आबादी नहीं थी उनके कारोबार बढ़ने के बाद ही करीब 10 साल बाद यहां आबादी बसी है उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वह दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए योजना बना रखे हैं जल्द ही अपनी फैक्ट्री और गोदाम को दूसरे जगह जहां रिहायशी एरिया नहीं है वहां शिफ्ट कर लेंगे।

Story You May Like