The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

अब UPI Payment करने के लिए नहीं पड़ेगी इंटरनेट की जरूरत, जानें क्या है आसान प्रोसेस

नई दिल्ली (एकता): आजकल हर कोई Online Payment करते हैं। Paytm, Google Pay, BharatPe जैसे कई ऐप के जरिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आपने किसी को फोन के जरिए पैसे भेजने हैं तो आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। फोन में सिम के जरिए या वाई-फाई के जरिए इंटरनेट कनेक्शन है तो ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपके पास यह सब चीज़ें न उलपब्ध हो तो आप कैसे पेमेंट करेंगे। अकसर हमें UPI से Payment करने के लिए इंटरनेट और Smartphone की जरूरत होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट पेमेंट कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे 5 स्टेप बताएंगे जिनके जरिए आप इंटरनेट और स्मार्टफोन पर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। 


बिना इंटरनेट होगी UPI Payment
अब आपको किसी को पेमेंट करने के लिए किसी इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बस एक बेसिक फीचर फोन से इसे कर सकते हैं।


12


डायल करना होगा ये नंबर
बता दें कि कई लोग अफने पास स्मार्टफोन नहीं रखते और किसी के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता। उस समय आपको अपने बेसिक फोन से *99# डायल करना होगा। इसके बाद आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार भीम ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। साथ ही अपना सही फोन नंबर ही बैंक खाते से लिंक करें।


फोन पर दिखेंगे ये ऑप्शन
एक बात का ध्यान रखें कि जब आप *99# डायल करेंगे तो आपके फोन एक मेन्यू खुलेगा। इसमें आपको My Profile, Send Money, Receive Money, Pending Requests, Check Balance, UPI Pin और Transactions जैसे कई Option दिखेंगे। आपको जो Option चाहिए, उसके आगे लिखी संख्या को मोबाइल पर डायल करें।


13


UPI से भेजे पैसे
अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो Send Money का नंबर डायल करें। इसमें आपको सीधे खाते, फोन नंबर या UPI का Option दिखेगा। आप UPI से पैसे भेज सकते हैं। इसके बाद सामने वाले को जितने पैसे भेजने हैं उतनी पेमेंट करनी होगी।


यूपीआई ऐप कौन कौन से हैं?
PhonePe. PhonePe भारत में सबसे लोकप्रिय UPI ऐप है। ...
Google Pay. Google Pay को Tez ऐप के नाम से भी जाना जाता है, जो भारत में बेस्ट UPI ऐप्स की लिस्ट में टॉप पर है। ...
Paytm. Paytm, पेटीएम मॉल के साथ पेटीएम वॉलेट और पेटीएम यूपीआई प्रदान करता है। ...
Amazon Pay. ...
BHIM



जानिए कैसे बिना इंटरनेट ट्रांसफर होंगे पैसे
अगर आपको यूपीआई पेमेंट करनी है तो आपके लिए एक आसान तरीका है। आपको amount डालने के बाद सामान्य यूपीआई पेमेंट की तरह अपना पिन डालना है। उसके बाद Send का विकल्प चुनकर पैसे भेजे। इसके लिए आपको किसी इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ 50 पैसे देने होंगे और आपका काम हो जाएगा।

Story You May Like