The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

लुधियाना में एटीएम बदलकर नौसर बाज ने उड़ाए 80 हजार

डीएल डॉन, लुधियाना : लुधियाना में नौसरवाज ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 1 घंटे के अंदर 80000 निकाल लिया। बुजुर्ग इसकी शिकायत बैंक अधिकारी से की और बुजुर्ग ने कहा कि उसके कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाए लेकिन किसी भी बैंक अधिकारी ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और अनसुना कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से ₹80000 मुसलमानों ने निकाल लिया और बुजुर्ग बैंक में चिल्लाता रहा।


जानकारी के मुताबिक ज्वाला सिंह नामक व्यक्ति अपनी छोटी बहन के साथ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकलवाने गए। वहां पैसे निकालने में थोड़ी गड़बड़ी हो गई तो इस दौरान नौसर बाजो ने कहा कि वह एटीएम कार्ड उसे दे दे बहुत ही कर देता है और ऑप्शन बता देता है ताकि उसे पैसे निकल जाए। बुजुर्ग ने नौसर वालों को एटीएम कार्ड दे दिया एटीएम कार्ड बदलने के बाद मुसलमानों ने कहा बुजुर्ग को पैसे निकालने के लिए पैसे नहीं निकले बुजुर्ग निराश होकर लौट गए। थोड़ी देर बाद ही बुजुर्ग का पैसा जब बैंक से निकलने लगा तो उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगा जिससे बुजुर्ग परेशान हो गए और उन्होंने तुरंत साथ के पंजाब नेशनल बैंक में जाकर कंप्लेंट की लेकिन किसी बैंक कर्मचारी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी इस तरह बुजुर्ग का 80000 रुपैया एटीएम कार्ड से निकाल लिया गया। बुजुर्ग ने कहा कि इसकी शिकायत व थाने पुलिस को देगा कि बैंक में उसकी सुनवाई नहीं और उसके पैसे निकल गए इसके लिए जिम्मेदार बैंक कर्मी है।

Story You May Like