The Summer News
×
Saturday, 04 May 2024

मोदी सरकार लोकतंत्र का गला धोटने व जनसाधरण की रोटी छीनने पर उतारू : परमिंदर मेहता

(रोहित)


लुधियाना : मोदी सरकार लोकतंत्र का गला धोटने व जनसाधरण की रोटी छीनने पर उतारू। प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते है।यह विचार पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिंदर मेहता ने आज यहां अपने कार्यलय में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत प्रगट किए।मेहता ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तोर से कांग्रेस का मुकाबला करने से डरते है इसीलिए यह सरकारी एजंसियों का दुरप्रयोग कर व धन बल से देश मे से कांग्रेस गठबंधन की सरकारों को गिरा कर भाजपा गठजोड़ की सरकारें ही नही बना रहे बल्कि कांग्रेस अध्यक्षता सोनिया गांघी व राहुल गांधी को ई डी के चक्र में बदनाम करने की ओछी हरकते कर रहे है।मेहता ने कहा दूध दही पनीर आटा इत्यादि रोजमरला के अधिकतर धरेलू इस्तमाल के समान पर जी एस टी लगा कर पहले से ही मद्दी व महँगाई से पीड़ित जनसाधरण को भूखा मरने को विवश कर रहे है।उन्होंने जोरदेकर कहा कि मोदी की डिटेटर शीप के कारण कोई महँगाई व वेरोजगारी पर चर्चा करने को तैयार नही।जबकि मंदिर मस्ज़िद के विवादों से लोगों की धर्मीक भावनाओं से खेल मोदी सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है।जोकि देश की एकता व अखंडता के लिए हानि कारक है।


Story You May Like