The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

बालीवुड के 'कैलंडर' की आखिरी तारीख़ बन गयी 9 मार्च, सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक के देहांत ने प्रशंकों को रुला दिया

लुधियाना - फिल्म जगत में 'कैलेंडर' के नाम से मशहूर अभिनेता- निर्माता-निर्देशक-कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक की हंसी के फव्वारे अब सिर्फ उनकी पुरानी फिल्मों में ही देखने को मिलेंगे। हमेशा हंसते रहने वाले और दूसरों को हंसाने वाले सतीश कौशिक की हंसी 9 मार्च तड़के हमेशा के लिए थम गई।


8


खुशमिजाज़ सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 को हुआ। उनका पंजाब के फगवाडा शहर से भी घनिष्ठ रिश्ता रहा और गाहे-बगाहे वे यहाँ अपने अंतरंग मित्रों से मिलने भी आते रहे।


7-1


उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। वहीं उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और एफटीआईआई से भी पढ़ाई की। उनकी शादी 1985 में शशि कौशिक से हुई । उनके बेटे शानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई जब वह सिर्फ दो साल के थे। 2012 में सरोगेट मां के जरिए उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ।


7-5



1983 में आई 'जाने भी दो यारों' फिल्म से सतिश कौशिक ने एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।


7-3


'मिस्टर इंडिया' समेत सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 1993 में 'रूप की रानी, चोरों का राजा' से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया. बता दें, सतीश कौशिक महामारी के दौरान कोविड से संक्रमित भी हुए थे।


7-5


7


9 मार्च को तोड़के उनका निधनहो गया। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।


7-4


सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति!"


7-6

Story You May Like