The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

लुधियाना में जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर तस्कर से पकड़े 40 किलो 900 ग्राम चांदी, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

डीएल डॉन, लुधियाना : लुधियाना में रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान जीआरपी ने 40 किलो 900 ग्रांम चांदी पकड़ी है। आरोपी बनारस से चांदी लेकर अमृतसर जा रहे थे, इस दौरान ट्रेन में चेकिंग के वक्त जीआरपी जवानों ने आरोपी के चांदी को पकड़ लिया और बिल नहीं दिखाया जाने पर चांदी को जप्त कर लिया गया है। ऐसे में जीआरपी ने दोनों तस्करों और बरामद चांदी को सेल टैक्स विभाग के हवाले कर दिया। विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कवायद जारी है।

ट्रेन स्टॉपेज के दौरान चैकिंग मैं पकड़ा आरोपी
मौके पर ईटीओ बलदीपकरण सिंह टीम के साथ पहुंचे। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान प्रदीप गुप्ता और रामपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गंगा सतलुज ट्रेन के जरिए चांदी लेकर आ रहे थे। जीआरपी के प्रभारी जतिंद्र सिंह प्लेटफार्म पर चैकिंग करवा रहे थे। इस दौरान आरोपी पकड़े गए।


चेकिंग में कुछ चांदी नए, कुछ पुरानी निकली
इस दौरान शक के आधार पर दोनों आरोपियों को रोका गया। उनके बैग की तलाशी लेने पर 40 किलो 900 ग्राम चांदी पुलिस ने बरामद की। आरोपियों ने खुद माना कि इसमें से कुछ नए चांदी है और कुछ पुरानी चांदी है। अब टीम आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि वे यह चांदी किसे डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से डिलीवरी करने वाले का पता लगने पर मामले का बड़ा भंडाफोड़ हो सकता है।

Story You May Like