The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

बरनाला शहर के बाजारों व अन्य प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया

 इस मौके पर डीएसपी सतवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिसमें बीएसएफ फोर्स के साथ-साथ बरनाला जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के SHO भी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि एसएसपी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में जिले भर में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फ्लैग मार्च बरनाला शहर के बाजारों और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरनाला जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। चुनाव आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस काम करेगी. किसी भी व्यक्ति को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की। आपसी भाईचारा कायम रखा जाए और जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन से संपर्क किया जाए।


 

वहीं, बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि बरनाला पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि शहर में 24 घंटे के लिए बीएसएफ और पुलिस की 5 स्थाई नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर में पैटरोलिंग पार्टियां भी तैनात हैं.

Story You May Like