The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

ऑल इंडिया अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल हर साल की तरह इस साल भी दो दिवसीय 46वं नॉट मेला का बरनाला में किया गया आगाज,

बरनाला- भले ही आज के बदलते मोबाइल युग ने सोशल मीडिया का प्रचार प्रसार बढ़ा दिया है, आज समाज में बढ़ रहे न.शा.खो.री और गुं/डा/ग/र्दी गैं/ग/स्ट/र/बा/द से दूर एक मिसाल पेश करते आज भी बरनाला को कला साहित्य साहित्यकारों का मक्का कहा जाता है और पंजाब के मशहूर साहित्यकार एक्टर आर्टिस्ट आज पालीवुड बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए हैं इसी कला रंगमंच और थिएटर को संजो कर रखा है। बरनाला के कला रंगमंच प्रेमियों ने और पिछले 46 सालों से हर साल श्री शक्ति कला मंदिर के मंच पर इस नॉट मेले का आयोजन कराया जाता है। मेला इंचार्ज अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि 40 सालों से इस रंगमंच कला मंच को संजो कर बड़े-बड़े आर्टिस्ट नेशनल इंटरनेशनल फिल्मों में आज अपनी पहचान बनाए हैं उन्ही मे आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान भी अपने दौर में जुड़े हुए थे प्रबंधको ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि वह इस कलचर रंगमंच को जिंदा रखने के लिए कुछ पहल करें इस थिएटर रंगमंच को अच्छे से बनाया जाए ताकि इस तरह के मेलों को बरकरार रखा जा सके । 

 

मौके पर पहुंचे अन्य राज्यों से आर्टिस्ट ने भी इस मंच पर परफॉर्म कर मान महसूस करते कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें इस नॉट-मेला के मंच पर परफॉर्म करने का मौका मिला और बरनाला के कला प्रेमियों ने पंजाब और देश के अन्य राज्यों की कला संस्कृति संस्कारों को नृत्य और नाटकों के जरिए जिंदा रखा हुआ है । 

Story You May Like