The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बसंत पंचमी का त्यौहार को लेकर बरनाला के शहरों में पतंगो की दुकानों पर सजी रंग बिरंगी पतंगे, दुकानदारों के चेहरे खिले, शौकीन पतंगबाजो की तरफ से जमकर हो रही है खरीदारी,

इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी मकर संक्रांति और वैलेंटाइन डे के त्योहारों को लेकर बाजारों में पतंग की दुकानों पर रौनक बढ़ती नजर आई बाजारों में रंग-बिरंगे छोटे बड़े और वैलेंटाइन डे के संबंध लवर्स काइट्स की भरमार बाजारों में देखने को मिली शौकीन लोगों की तरफ से जमकर खरीदारी की जा रही है वहीं इस बार बरनाला के बाजारों में चाइना डोर की बिक्री कहीं नजर नहीं आई दुकानदारों की तरफ से भी चाइना डोर को नकार कर धागा डोर बेचने का दावा किया जा रहा है दुकानदारों का कहना कि चाइना डोर से धागा डोर में आमदन दुगनी है दुकानदार इस बार चाइना डोर को छोड़कर धागा डोर बेच रहे हैं 

 

वही मौके पर पतंगबाजी के शौकीन नौजवान और जागृत परिवार के माता- पिता भी इस बार चाइना डोर के खिलाफ आवाज उठाते कहा कि इस चाइना डोर की वजह से आए रोज हादसे हो रहे हैं यह डोर जानलेवा है इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई सख्ती की वजह से आज यह डोर बाजारों में नहीं बिक रही धागा डोर ही बाजारों में बिक रही है और हम सबको भी धागा डोर का इस्तेमाल करना चाहिए और बच्चों को भी धागा डोर के प्रति प्रोत्साहित करते चाइना डोर के खिलाफ जागृत करना चाहिए

 

पुलिस प्रशासन की तरफ से भी चाइना डोर के खिलाफ महिम छेड़ी गई है दुकानदारों को सख्त वार्निंग दी गई है कि अगर कोई चाइना डोर बेचता जा खरीदता पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ड्रोन कैमरा के जरिए पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी अगर कोई बच्चा भी चाइना डोर इस्तेमाल कर रहा है तो उनके खिलाफ भी कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी

Story You May Like