The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

डॉलर फिर पड़ा रुपये पर भाड़ी, 80 रुपये के करीब पहुंचा डॉलर

गीता कुमारी


चंडीगढ़: डॉलर के मुकाबले रुपया फिर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है।  इस समय एक डॉलर की विनियम दर 80 रूपय के बराबर हो चुकी है. भारत एक्सपोर्ट से ज्यादा इम्पोर्ट करता है इसका मतलब है की अब हमे दूसरे देशो से इम्पोर्ट करने के लिए ज्यादा पैसे खर्चने पड़ेंगे.


डॉलर के मुक़ाबले रूपया आज फिर से निचे गिर गया है।अब एक डॉलर 80 रुपया के बराबर हो गया है  . घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी, FIIs की लगातार जारी बिकवाली और ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ से जुड़ी चिंताए रुपये पर अपना दबाव बना रही हैं. जिससे रुपया डॉलर के आगे कमजोर हो गया है और डॉलर के मुकाबले रुपया फिर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है।  इस समय एक डॉलर की विनियम दर 80  रूपय   के बराबर हो चुकी है . दरअसल डॉलर इंडेक्स अक्टूबर 2002 के बाद से अपने उच्चतम स्तर 108 के पार निकल गया है, जिससे भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की करेंसी में उछल-पुथल मचा है.


डॉलर के मुकाबले रुपया फिर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। जो भारत की अर्थव्यवस्था की लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, क्योकि भारत एक्सपोर्ट से ज्यादा इम्पोर्ट करनी वाला देश है।  यानि ऐसी बहुत सी वस्तुए है जिसके लिए हम विदेशो से आयत के लिए निर्भर है।  इसमें पेट्रोलियम के साथ साथ खाद्य  तेल और इलेक्ट्रॉनिक सामान महत्वपूर्ण है. ऐसे में जब रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 80 रुपया के बराबर  पहुंच  गया है, इसका मकलब हम  इन सामानो के आयात के लिए ज्यादा पैसे खर्चने पड़ेंगे और परिणाम सवरूप घरेलू स्तर पर इनके दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


अगर ऐसा  होता है तो आपके किचन में इस्तेमाल होने वाले सरसो का तेल , रिफाएण्ड तेल से लेकर गाड़ी में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल एवं मोबाईल और लैपटॉप सभी महंगे हो जाएंगे।  इसके आलावे जिन भी खाने पैकेट्स में तेल का इस्तेमाल  होता है , वो भी महंगी हो जाएगी जैसे आलू के चिप्स , नमकीन।


Story You May Like