The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

IRCTC का आकर्षक प्लान ; कश्मीर की हसीन वादियों के दिदार को हो जाए तैयार, प्लान में मिलेगा…

गीता कुमारी


चंडीगढ़ :


IRCTC Tour Package for Kashmir:  जुलाई के इस मानसुन महीने ज्यादात्तर लोग कहीं न कहीं घुमने जाने का प्लान बनाते है और इस महीने में कश्मीर के ज्यादात्तर हिस्सो में मनमोहक नजारा देखने को मिलता है जहाँ बड़ी संख्या में लोग बारिश का लुफ्त उठा सकते है।


Tour Package for Kashmir:  जम्मू-कश्मीर भारत की धरती पर एक ऐसा तोहफा है जिसने भारत को पुरी दुनिया में खास बनाया है और इसलिए साल भर यहाँ सैलानियों का हुजूम उमड़ता रहता है। यहाँ का सफर लोगों के लिए एक यादगार लम्हा बन जाता है इसलिए देश- विदेश के लोग यहाँ का टुर प्लान करते हैं। बारिश के महीने में कश्मीर का नजारा तो लोगों को जन्नत की सैर का अनुभव देता है तो अगर आप भी ऐसे ही प्राकृति के नजारे देखना चाहते है तो कश्मीर आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। कश्मिर टुर के लिए IRCTC  एक आकर्षक प्लान लेकर आया है , तो आइए आपको बताते है इस पैकेज के बारे में..


क्या है कश्मीर टुर का  IRCTC Tour Package


IRCTC ने हाल में अपने बेवसाइट पर एक पैकेज जारी किया जिसमें वो कश्मीर घुमने वालो के लिए खास पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज में जुलाई के महीनो में कश्मीर घुमने वालो के लिए कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगह में शुमार गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही ठहरने के लिए होटेल की भी व्यवस्था है। यह टुर 2 जुलाई से शुरु हो जाएगी, जिसमें आपको कश्मीर के खुबसुरत जगहों को देखने का मौका मिलेगा।


कितना बजट आएगा


इस पैकेज में सिंगल लोगों को करीब 35000, और डबल ऑक्युपेंसी के लिए करीब 27 हजार रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे.  फैमिली के साथ टूर पर जा रहे हैं और कुल 3 लोग हैं, तो आपको 26455 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चुकाने होंगे . बच्चों के लिए अलग से चार्ज लिया जाएगा.  इस पर ओर जानकारी के लिए आप इनके अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।


Story You May Like