The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए MCD ने मच्छरों के खात्मे पर दिया जोर, मौजूद रहे शिक्षक

दिल्ली  : दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित एक्सटेंशन में स्थित सामुदायिक भवन में साउथ दिल्ली स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में साउथ दिल्ली स्कूल पब्लिक मैनेजमेंट एसोसिएशन की तरफ से अलग-अलग स्कूलों के अध्यापक और एमसीडी की तरफ से आला अधिकारी भी शामिल हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की डीसी अंकिता चक्रवर्ती साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल गोयल और DHO दीपक मित्तल और नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे बता दें कि दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम व नियंत्रण के लिए विभिन्न निकायों में समन्वय हेतु बैठक का आयोजन कियाजा रहा है. निगम ने हाल ही में हुई वर्षा के परिपेक्ष मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम एवं जल जमाव से निपटने के उपायों पर की चर्चा भी की और लोगों को जानकारी दी


 दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर अंकिता चक्रवर्ती ने बताया कि मच्छरजनित बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम है. अभी हाल ही में हुई वर्षा के कारण मच्छरों के प्रजनन की संभावना काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है कि अपने अधिकार क्षेत्र में जलजमाव न होने दें, जिससे की डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका को खत्म किया जा सके.


साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल गोयल ने बताया कि आज डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर रोकथाम के लिए एक निगम के द्वारा कार्यक्रम रखा गया जिसमें साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अलग-अलग क्षेत्र से शिक्षक आए वही इस कार्यक्रम में निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचने और उसके नियंत्रण पर एक छोटी सी प्रस्तुति भी दी. उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल तापमान, उच्च आर्द्रता,जल जमाव जैसे प्रमुख कारक हैं. उन्होंने मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए मच्छरों के प्रजनन को नष्ट करना, जनजागरुकता अभियान चलाना, मच्छरों के प्रजनन के हॉटस्पॉट की निगरानी करना इत्यादि के बारे में बताया तथा इसके साथ ही अधिकारियों को डेंगू के लिए उतरदायी मच्छर एडीज़ के जीवन-चक्र पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई.

Story You May Like