The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

सिर से मां-बाप का सा+ या उठने के बाद भी नहीं मानी राजस्थान के इस युवक ने हार, UN में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

बाड़मेर (एकता): चाहे आपका कोई भी सपना हो अगर आप उसे पूरा करना चाहते हैं तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती। ऐसा ही कुछ राजस्थान के बाड़मेर जिले के जगदीश बिश्नोई ने कर दिखाया। मीडिया सूत्रों के अनुसार जगदीश बिश्नोई यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। बता दें कि छोटी उम्र में ही जगदीश बिश्नोई के सिर से मां-बाप क साया उठ गया था। उसने 12वीं तक गुरुकुल स्कूल धोरीमन्ना से पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई जारी रखी। उसने दिल्ली में पढ़ने की ठानी।


जगदीश का मन लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगा। उसने एमए की पढ़ाई पूरी की और अब वह पीएचडी कर रहा है। मां-बाप को खोने के बाद उसने हौसले को जारी रखा और अच्छा लक्ष्य पाया। जानकारी के मुताबिक यह सम्मेलन 6 जून यानि मंगलवार को थाईलैंड के बैंकॉक में यूएन कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित हो रहा है। यह 9 जून तक जारी रहेगा।


इस सम्मेलन में बिश्नोई का काम स्थानीय नेताओं के साथ सहयोग और विचार विमर्श को बढ़ावा देना होगा। जिसमें विभिन्न देशों के सरकारी अधिकारी, नागरिक, समाज के नेताओं, मानवाधिकार संरक्षकों, व्यापार संघों, विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के बीच वार्तालाप करने का अवसर प्रदान करता है। जगदीश बिश्नोई वर्तमान दिल्ली यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं।

Story You May Like