The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

राजस्थान में भू+कंप के तेज झ#टकों से 3 बार हिली धरती, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल

जयपुर (एकता): राजस्थान में भू+कंप के तेज झ#टकों से 3 बार धरती हिली। बता दें कि झ$टकों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह झटके शुक्रवार सुबह करीब 4:09 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल के पैमाने पर इन झ@टकों की तीव्रता 4.4 से ऊपर मापी गई।


बता दें कि लोगों के लिए यह पल काफी डरा+वना था। यह झटके एक साथ नहीं बल्कि रुक-रुक आए। जिससे डर कर लोग घरों से बाहर निकल गए। काफी समय तक वह घरों से बाहर ही रहे। जानकारी के मुताबिक लोग दौड़कर सुरक्षित और खुले स्थानों पर बैठ गए। वहीं दूसरी तरफ जयपुर में भू+कंप से फिलहाल किसी प्रकार का कोई नुकसान या जनहानि नहीं हुई है।


भू#कंप के बाद जयपुर के परकोटे में लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। भू&कंप में चांदपोल पुलिस लाइन में भी भग+दड़ मची।

Story You May Like