The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

दिवाली को लेकर सफरदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग ने की तैयारियां, 30 बेड का किया इंतजाम

दिल्ली : इस साल देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली पर पटाखे बेचने और छोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी है। इसके बावजूद आग से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में तैयारियों की गई हैं। अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती के अलावा 20 अतिरक्त बेड़ों का भी इंतजाम किया गया है। साथ ही दीवाली से पहले एम्स के बर्न विभाग की तरफ़ से सफदरजंग अस्पताल में पटाखे को लेकर लोगों में जागरूकता है इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सफदरजंग अस्पताल के एमएस बीएल सेरवाल, बर्न विभाग के HOD डॉ सलभ कुमार के साथ कई डॉक्टर और नर्स की टीम मौजूद रही


बर्न्स, प्लास्टिक व सर्जरी विभाग के डॉ. शलभ कुमार ने बताया कि अस्पताल में 30 बेड लगाए गए हैं 20 डॉक्टर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। विभाग ने जितनी तैयारी पिछले सालों में की है, उतनी ही तैयारी इस साल भी गई हैं। पटाखों पर इस बार प्रतिबंध लग गया है ऐसे में उम्मीद है कि दुर्घटनाएं कम होंगी। फिर भी दिए या मोमबत्ती से कुछ लोग जल जाते हैं तो उनके लिए पूरे इंतेजाम किए हुए हैं।


वहीं इस बार सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग की तरफ से दीवाली को लेकर सभी इंतजाम पूरी तरह से पुख्ता किए गए हैं वहीं मीडिया से बात करते हुए एमएस ने लोगों से अपील कि हैं कि विशेष सावधानी बरतते हुए इस बार भी दिवाली मनाएं। ज्वलनशील कपड़े न पहनें, अपने आस पास हमेशा 2 बाल्टी पानी या रेत भरके रखे। अगर कोई हिस्सा जल जाता है तो पानी से लगातार धोएं । साथ ही उन्होंने एक संदेश दिया था कि लोग अपने बच्चों का ध्यान जरुर रखे और उन्हें पटाकों से दूर रखें और त्यौहार पर सावधानी जरूर बरतें।

Story You May Like