The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

काबुल के गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, कई लोगो की हुई मौत, शक के दायरे में ISIS

(गीता कुमारी)


चंडीगढ़ : अफगानिस्तान के काबुल में स्थित गुरुद्वारा कार्ते परवान पर कुछ हथियारबंद बंदुकधारियो ने अचानक हमला कर दिया है। जिसकी वजह से कई लोगो के मारे जाने की खबरे सामने आयी है और करीब 15-16 लोगो की वहाँ पर फंसे होने की बात की जा रही है। गुरुद्वारा से तबातोड़ फायरिंग की आवाजे आ रही रही है , कई विस्फोटक आवाजे सुनी गयी है, जिससे आसमान मे धुआँ धुआँ हो गया है। लोग दहशत में है।


बताया जा रहा है कि यह हमला कल सुबह 6 बजे हुआ, जब गुरुग्रंथ साहब जी का प्रकाश चल रहा था, कुछ लोग विस्फोटक सामग्री लेके अंदर चले गए और उसके बाद से धमाको की आवाजे आने लगी। उसके बाद कोई गुरुघर से बाहर नहीं आया, तब जाके इस हमले का अहसास लोगो को हुआ।  थोड़ी देर बाद तीन लोग बाहर आए, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ती को मार दिया गया था, उसकी पहचान गुरुद्वारा के चौकीदार के रुप मे हुयी है। और दो लोग अस्पताल मे भर्ती है। ताजा जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे में जितने भी लोग सभी मारे जा चुके है,  हालाकी इसमें कितनी सच्चाई है, यह पता लगाने कि कोशिश की जा रही है।


हमले का मकसद                                                                               


वैसे तो इस हमले के पीछे का मकसद पता नही चल पाया है, परंतु जिस तरह दो आंतकवादी सुसाइड बम बनकर गए थे उस मुताबीक उनका मकसद खतरनाक हो सकता है। लोगों का कहना है कि इसका मकसद कुछ धार्मिंक मायनो का हो सकता है क्योंकि गुरुद्वारे को छती पहुंचायी जा रही है।


गुरुद्वारे पर पहले भी हुए है हमले


अभी जिस तरह अफगानिस्तान मे गुरुद्वारे मे भीषण हमला हुआ है जिससे सारे लोग और खासकर सिख धर्म के लोगो मे दहसत है, तबातोड़ गोलीबारी चल रही है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, परन्तु यह पहली बार नही है जब गुरुद्वारे कार्ते परवान पर आतंकी हमला हुआ है, इससे पहले भी इस तरह के हमले हुए है पिछले साल 6 अक्टेबर 2021 को भी गुरुद्वारे आतंकी हमला हुआ था, जिस पर तालीबान सरकार ने यह बयान दिया था कि उन्होने उन आतंकवादीयो को अरेस्ट कर लिया है।


मौके पर पहुंचे तालीबान लड़ाके


तालीबान लड़ाके मौके पर पहुंच गये है और उनके बीच लड़ाई जारी है, पर उनका कोई बयान सामने नही आया है।


शक के दायरे मे ISIS


सुत्रो के अनुसार इस हमले के पीछे ISIS  खुरासान का हाथ है, क्योंकि 25 मार्चं 2020 को ISIS -हक्कानी नेटवर्कं के बंदूकधारी और फिदायीन हमलावरो ने काबुल के गुरुद्वारा हर राय साहिब पर हमला किया था। तब उस समय 200 लोग गुरुद्वारे मे मौजुद थे, जिसमें 25 लोग मारे गये थे। कई घंटो तक सुरक्षाबलो और आतंकीयो के बीच मुठभेड़ चली थी, जिसमें सभी आतंकी मारे गये थे।


हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय


भारतीय विदेश मंत्रालय कहा है कहा कि हम काबुल के पवित्र गुरुद्वारे पर हमले को लेकर बहुत चिंतीत है। हम स्थिती पर नजर रक रहे है और आगे के हालातो की जानकाकी की प्रतीक्षा कर रहे है। वही विदेश मंत्री एस जय शंकर ने इस हमले पर कड़ी निंदा जतायी है।


Story You May Like