The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

लुधियाना में आज DC दफ्तर के बाहर समाज सेवक टीटू बानिया ने किया प्रदर्शन

(सिमरन कौर)


लुधियाना : पंजाब के शहर लुधियाना में आज DC दफ्तर के बाहर समाज सेवक टीटू ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की वजह बुड्‌डा दरिया बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार पानी पर सियासत कर रही है। दरियाओं का पानी दूषित किया जा रहा है।


संबोधन करते हुए टीटू ने कहा कि बुड्‌डा दरिया पर हर पार्टी सियासत कर रही है। जब चुनाव आते है तो राजनीतिक पार्टियों का अहम मुद्दा ही बुड्‌डा दरिया बन जाता है लेकिन चुनाव के बाद बुड्‌डा दरिया का मामला कागजों तक रह जाता है।


टीटू ने कहा कि जिन लोगों ने बुड्‌डा दरिया पर सियासत की है उन लोगों के लिए वह बंपर आफर लेकर आए है। टीटू ने कहा कि यदि कोई राजनेता 1 गिलास बुड्‌डा दरिया का पानी पीएगा तो वह उसे 2000 हजार रुपये देंगे। वहीं यदि कोई राजनेता 10 गिलास पानी पीएगा तो उसे वह 21 हजार रुपये देंगे।


टीटू ने कहा कि इस व्यगंमई तरीके का प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है ताकि राजनेताओं की असलीयत लोगों के सामने आए। टीटू ने कहा कि अभी हाल ही में स्पीकर कुलतार संधवा और मंत्री मीत हेयर भी बुड्‌डा दरिया का दौरा कर चुके है लेकिन काम कागजों तक सिमट कर रह गया है।


टीटू ने कहा कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मिले है और बुड्‌डा दरिया को साफ करने के लिए अपनी बात रख कर आए है। बता दें अभी तक करोडो़ं रुपये बुड्‌डा दरिया के नाम पर नेता ढकार चुके है। बुड्‌डा दरिया के नजदीक रहते गांव निवासी गंभीर बिमारियों से ग्रस्त है जिसमें काला पीलिया, चमड़ी रोग आदि लग रहे है।


टीटू ने कहा कि कई लोग ऐसे भी है जिन्हें केंसर आदि हो रहे है और कई लोगों की मौत तक हो चुकी है। लोग इतने परेशान है कि अपना घर छोड़ कर बाहर रहने को मजबूर है। वहीं गांव बलियावाल के लोग 4 किलोमीटर दूर से पानी भरते है।


वहीं जो फसलों की खेती नजदीकी गांव में हो रही है वहां भी दूषित पानी पिया जा रहा है। गांव बलियेगांव से कुछ दूरी पर बुड्‌डा दरिया सतलुज में जाकर मिलता है, इससे सतलुज भी दूषित हो रहा है।


बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भी उन्हें बुड्‌डा दरिया साफ करवाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। टीटू ने कहा कि ये बैठके सिर्फ खानापूर्ती है। पहले भी कई राजनेता बुड्‌डा दरिया साफ करने के बड़े-बड़े दावे कर चुके है। टीटू ने कहा कि यदि बुड्‌डा दरिया साफ होता है तो वह भगवंत मान का समर्थन करेंगे अन्यथा धरने जारी रहेंगे।


टीटू ने कहा कि बुड्‌डा दरिया के नजदीक को डाइंग फैक्ट्री लगी है उनका दूषित पानी दरिया में जा रहा है और डायरियों की गंदगी भी बुड्‌डा दरिया को दूषित कर रही है। समय रहते यदि सरकार न जागी तो हमारी आने वाली पीढ़ी पानी के लिए मोहताज हो जाएगी।


Story You May Like