The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

लुधियाना ट्रांसपोर्ट विभाग का कंप्यूटर खराब, लोगों को चालान जमा करने में परेशानी

बीएल डॉन, लुधियाना : लुधियाना ट्रांसपोर्ट विभाग का कंप्यूटर अक्सर खराब ही रहता है। यहां चालान जमा करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई कचहरी चालान जमा करने वाली काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहती है। वाहन चालको का आरोप है कि यहां पर अधिकतर बिचोलिया का काम होता है और जो लोग वकील के माध्यम से चालान जमा करवाता है उनका काम जल्दी हो जाता है जबकि पैसे बहुत लग जाता है।


वाहन चालक विनय सिंह ने बताया कि अपने से चालान जमा करवाने के लिए चार दिन से घूम रहे हैं लेकिन चालान जमा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वहीं मौजूद एक वकील से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि अभी वह चालान जमा करवा देगा लेकिन ₹1000 अलग से लेना होगा। मजबूरी में उन्होंने चालान 2600 रुपए और 1000 वकील का फीस वकील को दिया तो 1 घंटे के अंदर ही उसका चारण जमा हो गया और वह घर लौट कर आया। इसी तरह संजय कुमार ने कहा कि डीटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार फैला हुआ है जो लोग यहां के कर्मचारियों से संपर्क कर चालान जमा करवाते हैं उनका चालान तुरंत जमा हो रहा है लेकिन चालान के जुर्माना से दोगुना रकम चुकाना होता है। इस तरह देखा जाए तो जिला ट्रांसपोर्ट विभाग में फैले भ्रष्टाचार से आम आदमी परेशान है।

नेटवर्क प्रॉब्लम से होती है परेशानी
लोगों को चालान भुगतने में आ रहे परेशानी के बारे में जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी पूनम प्रीत कौर से बात करने पर उन्होंने कहा कि नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण परेशानी होती है नहीं तो यहां की व्यवस्था सही चल रहा है। यहां पर फैले भ्रष्टाचार के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि यहां कोई भ्रष्टाचार नहीं है लोग एडवोकेट के पास जाकर चालान भुगतने के लिए देते हैं इसमें ट्रांसपोर्ट विभाग की कोई गड़बड़ी नहीं है।

Story You May Like