The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

इमरान के समर्थकों ने सोमवार तड़के पूरे पाकिस्तान में निकाली रैली

पाकिस्तान : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के खिलाफ लाहौर के लिबर्टी चौक पर एक रैली निकाली. पीटीआई के समर्थकों की यह रैली रविवार को रात नौ बजे शुरू हुई और सोमवार तड़के तीन बजे तक चली. रैली के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत कई समर्थकों ने खान के साथ एकजुटता दिखाई. फैसलाबाद, मुल्तान, गुजरांवाला, वेहारी, झेलम और गुजरात जिलों सहित पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों से भी बड़ी सभाएं होने की खबर है.


पाकिस्तान में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले. यहां के प्रदर्शन की खास बात ये थी कि लोग सड़क पर इमरान खान के समर्थन में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि पंजाब की लाल हवेली में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. विरोध के दौरान भीड़ ने सेना को चौकीदार बताने का काम किया और उन्हें चोर कहा, जिन्होंने इमरान खान के जनादेश की चोरी में भूमिका निभाई है. यहां चर्चा कर दें कि कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया गया है.


 


Story You May Like