The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

शिवसेना नेता संजय रावत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , ED ने सील की करोड़ों की संपत्ति

चंडीगढ़ : ED ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है ,समाचार के अनुसार, संजय राउत की मुंबई के अलीबाग स्थित आठ प्लॉट जब्त किए गए हैं। साथ ही दादर उपनगर के फ्लैट को भी अटैच किया गया है। ये संपत्तियां संजय राउत और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत शिवसेना नेता के खिलाफ यह कार्रवाई की है।


पात्रा जमीन घोटाले में राउत पर कार्रवाई


ED ने संजय राउत के खिलाफ 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल जमीन घोटाल मामले में यह कार्रवाई की है। संजय राउत की जिन दो संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है उनमें शिवसेना नेता का अलीबाग स्थित एक प्लाट है जबकि दादर स्थित एक फ्लैट शामिल है।


इससे पहले ईडी ने पात्रा जमीन भूमि घोटाला मामले में संजय राउत के कथित करीबी प्रवीण राउत के खिलाफ मनी लॉण्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि प्रवीण राउत की पत्नी के खाते से संजय राउत की पत्नी को राशि ट्रांसफर की गई थी। ईडी ने यह भी शक जताया है कि इस अवैध रूप से प्राप्त धन के जरिए अलीबाग में जमीन खरीदी गई। ईडी ने बताया कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर प्रवीण राउत की जमीन के रूप में कुल 11.15 करोड़ की सपंत्ति जब्त की गई है। इसके साथ ही संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का दादर स्थित फ्लैट और अलीबाग प्लाट अटैच किया है। यह दोनों संपत्ति वर्षा राउत और सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के नाम है।


Story You May Like