The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

पॉलीथिन पर प्रतिबंध फेल, धड़ल्ले से यूज़ हो रहा है पॉलिथीन बैग

लुधियाना : डीएल डॉन, पॉलिथीन से सबसे ज्यादा नुकसान धरती को है। जिसको लेकर सरकार ने पॉलिथीन पर पाबंदी लगा दी है। पॉलिथीन प्रोडक्शन पर खास पाबंदी लगाई गई है वहीं बेचने पर जुर्माना और जेल का प्रावधान है। इन सब के बावजूद शहर में पॉलिथीन का यूज करना बंद नहीं हो रहा है। करने की दुकान हो या सब्जी मंडी सभी जगह पॉलिथीन का खुलेआम यूज़ हो रहा है। प्रशासन चिंतित है कि आखिर पॉलिथीन पर पाबंदी किस तरह और लगाया जाए ताकि पॉलिथीन बंद हो सके। पॉलिथीन यूज करने के मामले में अब तक 13 दुकानदारों को जुर्माना किया जा चुका है और उन्हें चेतावनी दिया गया है कि अगर दोबारा से बोले थे यूज़ किया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


पॉलिथीन से धरती को सबसे ज्यादा नुकसान होता है विशेषज्ञ बताते हैं कि पॉलिथीन जहां-तहां फेंकने से धरती पर गिरती है और यह खत्म खत्म नहीं होता है। पॉलिथीन धरती को बर्बाद करने में लगा हुआ है। पॉलिथीन का बैग मिट्टी के साथ नहीं मिल पाता है और मिट्टी को जर्जर कर देता है। जिसके कारण सरकार ने पॉलिथीन पर पाबंदी लगाई है। पॉलिथीन पर पाबंदी लगाए जाने के लिए जिम्मेवारी जिला फूड सप्लाई अधिकारी को भी दिया गया है। जिला फूड सप्लाई इंस्पेक्टर अपने ब्लॉक लेवल के सभी मार्केट में दुकानों पर पॉलिथीन पर पाबंदी लगाई इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टरों के प्रयास से भी पॉलिथीन पर पाबंदी नहीं लग रहा है जो चिंता का विषय है। संबंध में जिला फूड सप्लाई अधिकारी शालिनी चोपड़ा से बात करने पर उन्होंने कहा कि पॉलिथीन पाबंदी पर कार्यवाही जारी है जल्द ही पूर्णता प्रतिबंध लग जाएगा।


Story You May Like