The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

11 मई को नागौर के दौरे पर जाएंगी वसुंधरा राजे, लोकदेवता तेजाजी के करेंगी दर्शन

जयपुर (एकता): राजस्थान में चुनावों को लेकर नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। चुनाव प्रचार के लिए सभी अपनी आवाज बुलंद करने में लगे हुए हैं। लोगों को राहत कार्य दे रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के दौरे के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 मई को जोधपुर के नागौर जिले में दौरे पर जा रही हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं।


इस मौके पर वसुंधरा राजे उनके कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर जाएंगी। इस दौरान वह खरनाल में लोक देवता वीर तेजाजी के दर्शन करेंगी। फिर ताऊसर में श्रीमंत जयप्पा राव सिंधिया स्मारक पर नमन करेंगी। बता दें कि इसके बाद राजे झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा (झोटवाड़ा) जयपुर के लिए रवाना होंगी।

Story You May Like