The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

खुद को जिंदा साबित करने के लिए 80 साल की झिमकोरी देवी काट रही अधिकारियों के चक्कर, जानें क्या है मामला

झुंझुनूं (एकता): राजस्थान के झुंझुनूं में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 80 वर्षीय झिमकोरी देवी को वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी। लेकिन सरकारी कर्मचारी की गलती से उसे कागजों में तो मरा हुआ घोषित किया ही लेकिन उसकी पेंशन भी बंद कर दी। मीडिया सूत्रों के अनुसार अब इस उम्र में वृद्धा खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है।


बता दें कि मामला कोलसिया गांव की नेहरों की ढाणी निवासी मोहनलाल नेहरा की पत्नी झिमकोरी देवी का है। उसने बताया कि जब उसकी पेंशन बंद हुई तो उसने किसी से जांच पड़ताल करवाई। तब जाकर उसे पता चला कि उसे तो मृत घोषित कर दिया गया है।


महिला मंगलवार को जाखल में लगे स्थायी महंगाई राहत कैंप में भी अपने आपको जिंदा साबित करने के लिए पहुंची थी लेकिन वहां भी उसका किसी ने साथ नहीं दिया। वृद्धा के बेटे ने बताया कि उसकी मां को जनवरी तक वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी। इसके बाद अचानक बंद हो गई। महिला ने प्रशासन से पीड़ित वृद्ध महिला की मदद करने की मांग की है, ताकि महिला की पेंशन दोबारा शुरू हो सके।

Story You May Like