The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

अजमेर की DM भारती दीक्षित एक्शन मोड में आई नजर, आनासागर से जलकुंभी हटाने का ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम

अजमेर (एकता): राजस्थान के अजमेर जिले में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने अचानक शहर में विभिन्न कार्यों का दौरा किया। इस दौरान वह एक्शन मोड में नजर आई। मीडिया सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर ने आनासागर झील से पांच दिन के अंदर जलकुंभी हटाने का ठेकेदार को अल्टीमेटम दिया। बता दें कि उन्होंने जल्द ही रोड के नीचे सड़कों की मुरम्मत करने के आदेश दिए। दौरे के दौरान उन्होंने अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी ली।


जानकारी के मुताबिक भारती दीक्षित ने पुरानी चौपाटी से नाव में सवार होकर आनासागर झील और इसके चारों ओर बने हुए पाथ-वे की देखरेख की। वहां से आनासागर के चारों ओर स्मार्ट सिटी के कार्य जैसे आनासागर सक्यूलर रोड का निरीक्षण करते हुए सभी तरफ दौरा किया। जिससे उन्हें पता चल सके कि कहीं कोई खराबी या किसी चीज़ की कमी तो नहीं।

Story You May Like