The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान के इन जिलों में येलो अल+र्ट के साथ बारिश की संभावना, जानिए मौसम का हाल

जयपुर (एकता): राजस्थान में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार सावन का महीना शुरू होने में अभी 10 दिन हैं लेकिन उससे पहले ही बारिश का दौर फिर से देखने को मिल सकता है।


बताया जा रहा है कि जयपुर में भी येलो अल+र्ट जारी किया गया है। अजमेर, दौसा, टोंक, अलवर, कोटा, बूंदी, बांरा और भीलवाड़ा में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार 23 से लेकर 28 जून तक मैदानी इलाकों में बारिश होगी। कई जगह पर आं#धी और बि#जली गि+रने की संभावना है। वहीं लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दिनों से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हालांकि यहां 15 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है। 

Story You May Like