The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

चाइनीज माँझे मे फंसी कौवे की जान पूर्व पार्षद मनोज महलावत ने रेस्कीयू कर बचाई कौवे की जान

दिल्ली। चाइनीज माँझे से इन्सान तो इन्सान पशु पक्षी भी इसके चपेट मे आ रहे हैँ। चाइनीज माँझे ने हाल फिलहाल मे केवल दिल्ली मे कइ इंसानों की जान लें ली है तो कई बुरी तरह घायल हुए हैं। इस चाइनीज माँझे के चंगुल मे इंसान के अलावा कई पशु पक्षी भी फँसते रहे हैँ और उनमे से कइयों को जान गवानी परी है और कई घायल भी हुए हैँ. सरकार और प्रशासन चाइनीज माँझे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखी है और कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी हुई है। उसके बावजूद अभी भी कई लोग चाइनीज माँझे का उपयोग कर रहे हैँ और जिसके कारण अक्सर कुछ ना कुछ हादसे होते रह रहे हैँ. ताज़ा मामला वसंतकुंज इलाके का है जहां एक पार्क मे पेड़ के ऊपर चाइनीज माँझे का जाल उलझा हुआ था। जिसमे एक कौवा फंस गया, कौवा बहुत कोशिश किया। उस जाल से निकलने की लेकिन वो निकल नहीं पाया।


जाल से निकलने की कोशिश मे कौवा बुरी तरह घायल हो गया। उसके काँव काँव करने के कारण बहुत सारे कौवे इकठ्ठा हो गए। तभी उस कौवे पर पार्क के गार्ड की नजर परी. फिर उसने वहीं पूर्व पार्षद मनोज महलावत के ऑफिस मे गया और कौवा फंसे होने की बात बताई। पूर्व पार्षद मनोज महलावत तुरंत अपने कुछ साथियों के साथ उस स्थान पर पहुंचे जहां कौवा फंसा हुआ था। फिर शुरू हुआ कौवे के रेस्कीयू करने का काम। एक बड़ी सी बांस लाकर उसमे मोटे तार को बांधकर कौवे के पास लें जाया गया और फिर बांस से चाइनीज माँझे के जाल को हटाकर कौवे को निचे उतारा गया। फिर उसे थोड़ी बहुत मरहम पट्टी कर उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद कौवा पेड़ पर बैठकर चैन की सांस लें रहा है। तस्वीरों मे आप देख सकते हैँ कि कैसे कौवा माँझे के जाल मे फंसा हुआ। उसमे से निकलने की कोशिश कर रहा और फिर कैसे उसका रेस्कीयू किया गया। इन तस्वीरों को देखने के बाद तो हम भी यही कहेँगे कृप्या चाइनीज माँझे का उपयोग बिल्कुल ना करें। यही सन्देश पूर्व पार्षद मनोज महलावत भी दे रहे हैँ।

चाइनीज माँझे से इन्सान तो इन्सान पशु पक्षी भी इसके चपेट मे आ रहे हैँ। चाइनीज माँझे ने हाल फिलहाल मे केवल दिल्ली मे कइ इंसानों की जान लें ली है तो कई बुरी तरह घायल हुए हैं। इस चाइनीज माँझे के चंगुल मे इंसान के अलावा कई पशु पक्षी भी फँसते रहे हैँ और उनमे से कइयों को जान गवानी परी है और कई घायल भी हुए हैँ. सरकार और प्रशासन चाइनीज माँझे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखी है और कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी हुई है। उसके बावजूद अभी भी कई लोग चाइनीज माँझे का उपयोग कर रहे हैँ और जिसके कारण अक्सर कुछ ना कुछ हादसे होते रह रहे हैँ. ताज़ा मामला वसंतकुंज इलाके का है जहां एक पार्क मे पेड़ के ऊपर चाइनीज माँझे का जाल उलझा हुआ था। जिसमे एक कौवा फंस गया, कौवा बहुत कोशिश किया। उस जाल से निकलने की लेकिन वो निकल नहीं पाया।

Story You May Like