The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

असम की निलंबित महिला IAS की बढ़ी मुश्किलें, जानिए क्यों किया अजमेर से गिरफ्तार

अजमेर (एकता): राजस्थान के अजमेर में असम की महिला आईएएस सेवाली देवी शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार निलंबित आईएएस असम में 105 करोड़ रुपए के सरकारी घोटाले में फरार चल रही थी। आखिरकार सोमवार सुबह असम पुलिस ने सेवाली देवी सहित उनके दामाद अजीत पाल सिंह, राहुल अमीन को भी गिरफ्तार किया है। पता चला है कि वह कोतवाली इलाके में एक होटल में रूकी हुई थी। आज असम पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया।


निलंबित आईएएस पर आरोप है कि वह साल 2017 से 2020 तक SCERT के एक्जीक्यूटिव की पोस्ट पर थीं। इस दौरान उसने सरकार की बगैर अनुमति के पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे। इसके बाद पेशे से कॉन्ट्रैक्टर अपने दामाद की सहायता से बिना कोई वर्क ऑर्डर जारी किए। एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र, 420, गबन समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

Story You May Like