The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

सारागढ़ी किले से लाया गया पत्थर दिल्ली DSGPC को किया भेंट

दिल्ली। सारागढ़ी फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने फाउंडेशन के अध्यक्ष गुरविंदर पाल सिंह जोशान के साथ सारागढ़ी किले से लाया गया पत्थर दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों को भेंट किया। फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली कमेटी द्वारा सिरोपा, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरविंदर पाल सिंह जोशान ने कहा कि उनकी फाउंडेशन द्वारा सारागढ़ी के किले से पांच पत्थर एकत्रित कर भारत लाए गए थे जिनमें से 4 पत्थर पंजाब में हैं और एक पत्थर अब डीएसजीएमसी को भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि केवल 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगान सैनिकों से मुकाबला किया था। सारागढ़ी फाउंडेशन द्वारा इस पत्थर को संग्रहालय या  कोई अलग जगह में स्थापित किया जाएगा ताकि दिल्ली के अलावा दूर से आने वाली संगत इसके दर्शन कर सके और सारागढ़ी के इतिहास से परिचित हो सके। इस मौके पर काहलों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सारागढ़ी युद्ध का इतिहास फ्रांस के स्कूलों में भी पढ़ाया जाता है।

Story You May Like