The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान के जैसलमेर में अब लोगों को 'जाम के झाम' से मिलेगी राहत, महाराणा प्रताप मैदान में बनेगी पार्किंग

जैसलमेर (एकता): राजस्थान के जैसलमेर जिले में अब लोगों को 'जाम के झाम' से परेशान नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि जैसलमेर में काफी समय से पार्किंग की समस्या चल रही थी जो अब खत्म होने जा रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार 10.41 करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग में करीब 200 वाहन लगाए जा सकते हैं। बता दें कि पार्किंग की मांग को लेकर नगर परिषद द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।


जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के सबसे व्यस्ततम चौराहे हनुमान सर्किल पर स्थित महाराणा प्रताप मैदान में पार्किंग बनेगी। जिससे काफी लोगों को राहत मिलेगी। टूरिस्ट फोर व्हीलर व्हीकल और दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह नहीं है। अब महाराणा प्रताप मैदान में पार्किंग बनने से सेना के जवानों को भी काफी राहत मिलेगी।


10.41 करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग में करीब 200 वाहन पार्क करने की क्षमता होगी। जैसलमेर में लंबे वक्त से चल रही पार्किंग की समस्या से अब जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्किंग की मांग को लेकर अब नगर परिषद द्वारा पार्किंग का प्लान बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जैसलमेर में पिछले कुछ सालों में वाहनों की बेतहाशा वृद्धि हुई। जैसलमेर पुरानी बसावट के लिए प्रसिद्ध शहर है।

Story You May Like