The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान: नगरपालिका आमेट का EO और SA 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, जानें पूरा मामला

राजस्थान (एकता): राजस्थान में भ्रष्टाचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि एक के बाद एक रिश्वत मामले सामने आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार राजसमंद में नगरपालिका आमेट का EO और SA दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इतना ही नहीं उसकी जेब से और कार से भी पैसे बरामद हुए हैं।


जानकारी के मुताबिक कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि एसीबी की राजसमंद इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी। उसने कहा था कि भू-रूपान्तरण के बाद पट्टे जारी करने के बाद जमीन का ले-आउट प्लान देने के लिए नगरपालिका आमेट के अधिशासी अधिकारी कृष्णगोपाल माली 4 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।


मंगलवार देर रात टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृष्णगोपाल माली पुत्र रामस्वरूप निवासी मसूदा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया। आरोपी EO वर्तमान में किराये का मकान लेकर आरकेपुरम कॉलोनी, गुलाबपुरा भीलवाड़ा और राजकीय आवास देवगढ़ जिला राजसमंद में रह रहा है। इन दोनों को परिवादी शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। तलाशी के इनकी जेब से 41 हजार 500 रुपए और उसकी निजी कार से भी 1 लाख की संदिग्ध राशि पकड़ी गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Story You May Like