The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

शादी में लोगों को जाना पड़ा महंगा, खाना खाने के बाद सभी अस्पताल में हुए भर्ती

झुंझुनू (एकता): राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां फूड पॉइजनिंग से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


मीडिया सूत्रों के अनुसार उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर सात स्थित कुआं खेड़ा में 10 मई को एक शादी में खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर सात स्थित कुआं खेड़ा में 10 मई को ओम प्रकाश सैनी की बेटी की शादी थी। उसमें खाना खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। लेकिन वह सभी घर में ही इलाज लेते रहे।


शुक्रवार सुबह ज्यादा तबीयत खराब होने पर उदयपुरवाटी अस्पताल दिखाने आए। यहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। वहीं एएनएम जीएनएम की एक टीम बनाकर घटनास्थल पर भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नमूने लेकर जांच कर रही है। करीब 41 मरीज उल्टी-दस्त के कारण भर्ती हैं। गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही फूड पॉइजनिंग से दो बहनों की मौत हो गई थी।

Story You May Like