The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

अब Internet की दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी में बिजनेसमैन Mukesh Ambani, जानें खास प्लान

Mukesh Ambani देश के सबसे अमीर Businessman हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। उन्होंने कंपनी की सफलता में बहुत इंपॉर्टेंट रोल भी निभाया है। हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ने साल 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचा दिया था। कंपनी अब Consumer Internet के क्षेत्र में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी त्योहारी मौसम में अपना फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डेवाइस जियो एयरफाइबर लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत दूसरी कंपनियों के मुकाबले 20% कम हो सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 29 अगस्त को एजीएम होने है, जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बारे में ऐलान करेंगे। जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो देश की सबसे टेलिकॉम कंपनी है।


19



खास बात यह है कि जियो ने अब तक बंपर ऑफर के साथ नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया। जो आम लोगों को भी काफी सहूलियत देगा। जियो ने उन शहरों में कंज्यूमर ट्रायल शुरू किया, जहां उसका 5जी रोलआउट पूरा हो चुका है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को इसकी सुविधा दी गई। जियो का एफडब्ल्यूए डिवाइस कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी का यूज करेगा,जो अलग-अलग 5जी एयरवेज का इस्तेमाल करके डेटा पाथवे बनाएगा।


20



भारती एयरटेल ने एफडब्ल्यूए Xstream AirFiber किया था लॉन्च


बता दें कि भारती एयरटेल ने एफडब्ल्यूए Xstream AirFiber इसी महीने लॉन्च किया था। यह मुंबई और दिल्ली में लॉन्च किया। इसके डिवाइस की कीमत 2500 रुपए है। इसका हर महीने सब्सक्रिप्शन 799 रुपए जाता है। हालांकि अभी एयरटेल 6 महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है। रिलायंस की पिछली एजीएम में पहली बार कंपनी ने एफडब्ल्यूए ऑफरिंग की बात कही थी। 2028 के आखिर तक इसके 30 करोड़ पहुंचने की संभावना जताई है। देश में जिस तरह के डेटा का इस्तेमाल बढ़ रहा है। ऐसे में देश में FWA का यूज बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।


21



(एकता)

Story You May Like