The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

जयपुर के महाराज पद्मनाभ सिंह ने लोगों और खिलाड़ियों के लिए किया कुछ ऐसा, जिसे जानकर आप रह जाएगे हैरान

राजस्थान – बता दें कि जयपुर के महाराजा पद्मनाभ सिंह उद्देश्य के जयपुर में हॉर्स राइडिंग पोलो और अन्य इक्वाइन खेलों को बढ़ावा देना है। इस के साथ ही बता दें कि जयपुर की पोलो विरासत के बढाने के लिए ही पोलो क्लब ने द सवाई मान सिंह पोलो जो कि हॉर्स राइडिंग स्कूल को शुरू किया है। महाराजा पद्मनाभ सिंह एक ऐसे इन्सान हैं जिन्होनें ने इस की पहल की है।


सुत्रों से मिली जानकारी के दौरान बतां दें कि सवाई मान सिंह पोलो राइडिंग स्कूल में किसी भी आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं। यह पहल खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन का आसार बनेगी, साथ ही लोगों को काफी गतिविधियाँ करने को मिलेगी।  


इसी के साथ ही महाराजा पद्मनाभ सिंह ने इस नए शुरूआत के लिए कहा कि सवाई मान सिंह पोलो लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है। लोगों के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साह पैंदा होगा, जिस कारण घुड़सवारी, पोलो और इक्वाइन में जिनकी दिलचस्पी हैं यह उनको आगे बढने के लिए मदद करेगा। उन्होनें कहा कि उनका मक्सद लोगों को आगे बढाना हैं। और देश को विकसित करना है। पोलो खेल जिसको ज्यादातर लोग नहीं जानते है, उन तक इसको पहुंचाना। हमें हमारे शहर को आगे बढाना है। यह एक शुरूआत बहुत कुछ बदल सकती है।


 (Sonam Malhotra)

Story You May Like