The Summer News
×
Friday, 03 May 2024

नेता प्रतिपक्ष बोले कांग्रेस की सरकार चंद दिनों की मेहमान...कानून व्यवस्था को लेकर सीएम को घेरा

चम्बा : मंजूर पठान ( TSN)- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डलहौजी में पत्रकार वार्ता में कहा है कि कांग्रेस की सरकार चंद दिनों की मेहमान है.भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा और 9 विधानसभा की सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेगी. जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में स्थिति बहुत ही नाजुक है. पालमपुर प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल हो गई है. उन्होंने पालमपुर में युवती पर दिनदहाड़े तेज हथियार से हुए ह*मले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना से देवभूमि शर्मसार हुई है।


 



नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार को बचाने के लिए सरकार ने पूरा तंत्र झोंक दिया है।आलम यह है कि सरकार को जिन कांग्रेस विधायकों पर विश्वास नहीं है, उनके साथ 20-20 कमांडो लगा दिए गए हैं तथा सरकारी तंत्र द्वारा उनकी लोकेशन भी चैक की जा रही है। उन्होंने कहा कि
प्रदेश में बढ़ते अपराध से पर्यटन पर विपरीत असर पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पालमपुर और धर्मशाला हिमाचल के मुख्य पर्यटन स्थल है । ऐसी घटनाओं से टूरिज्म इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पड़ता है। सुख की सरकार के 14 महीनों में लचर कानून व्यवस्था से कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। तीन दिन पहले पालमपुर उपमंडल के गदियाड़ा की एक महिला का गला रेत कर ह*त्या कर दी गई। इससे पहले चंबा में एक युवक के आठ टुकड़े कर मार डाला गया। दूसरी तरफ कांग्रेस के मुख्यमंत्री मात्र सरकार बचाने में मशगूल हैं।

Story You May Like