The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

जाने क्या है अग्निपथ योजना , क्या सच क्या झुठ ; क्यो कर रहे है युवा इसका विरोध

गीता कुमारी


चंडीगढ़ : मंगलवार 14 जुन को केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का एलान किया गया, जिसमे देश के युवाओ के बेहतर भविष्य की बात की गयी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नै इस येजना को तीनो सेनाओ की मौजुदगी मे लांच किया  लेकिन आज यह योजना अग्निकांड  शुरु कर चुकी है । जगह-जगह देश के युवा इसके खिलाफ खड़े है और इस योजना को खत्म करने की मांग कर रहे है।


क्या है अग्निपथ योजना


दरहसल कुछ समय पहले सरकार ने 46000 नइ नौकरी देने की बात की थी जिसके तहत देश की आर्मी सिस्टम मे कुछ बदलाव किए गए जिसमे चार सालो के लिए सेना मे सशस्त्र बलो में युवाओ की भर्ती होगी और इन युवाओ को अग्निवीर कहा जाएगा । अग्निवीरो की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार उनकी तनखाह होगी। और चार साल बाद उन्हे 11लाख रुपय दिए जाएंगै। योजना का सबसे हाइलाइट बात यह है कि इसमे शामील हुए जवानो मे से 25 फीसदी जवानो को ही सेना मे आगे काम करने का मौका मिलेगा और 75 फीसदी जवनो को चार साल के बाद घर भेज दिया जाएगा । और यही बात प्रोटेस्टका बड़ा कारण बनी है।  हालाकी इसके लिए भी कुछ नियम बनाए गए है।


क्यो कर रहे है युवा इसका विरोध


आज देश के युवा सड़को पर है और पुरी तरह से इस योजना का बहिष्कार कर रही है ये वे युवा है जो देश की सेना मे शामिल होकर देश को सेवा करना चाहते है। देश के नाम खुदको समर्पीत करना चाहते है। जो पिछले दो सालो स इस मौके का इंतजार कर रहे थे, परन्तु इस योजना ने उनके सपने को तोड़ दिया है  उनके अनुसार इस योजना मे कुछ ऐसी बातो शामील किया गया है जो उनके सपने को तोर रहे है तो आइए आपको बताते है की छात्रो मे किस बात की नाराजगी है और वो क्यो प्रोटेस्ट कर रहे है



  1. चार साल की ही नौकरी


युवाओ का कहना है कि अगर हमे चार साल के लिए ही सेना मे शामील किया जाएगा तो उसके बाद हम आगे क्या करेंगे। हमारा आगे का भविष्य क्या होगा। क्या कहती है सरकार: सरकार का कहना है कि इस से ज्यादातर युवाओ को देश की सेवा करने का मौका मिलेगा और सभी को रोजगार भी मिलेगा।



  1. 25 फीसदी युवा को ही स्थाइ नौकरी


युवाओ का कहना है कि चार साल बाद जब सिर्फ 25 फीसदी युवा को ही आगे भेजा जाएगा तो बाकी के 75 फीसदी युवा कहाँ जाएंगें । उनके आगे के रोजगार का क्या? क्या कहती है सरकार : सरकार का कहना है कि इसके बाद वो आगे अपने पसंद के किसी कौरपोरुेट कंपनी मे काम कर सकते है क्योकी सेना मे काम करने के बिनाह पर उन्हे नौकरी असानी से मिल जाएजी।


3.दो साल से बंद भर्ती, जिनकी उम्र निकल गइ उनका क्या


बिहार के कइ छात्रो का कहना है कि दो साल से बंद भर्ती की वजह उनकी उम्र नकिल गइ है तो उनके लिए इस योजना मे क्यो कुछ नही । उन्हे उम्र्र मे कुछ छुट तो देनी ही चाहिए थी। सरकार फिलहाल इस पर चुप है।



  1. कोइ पेंसन नही


युवाओ का कहना है कि चार साल बाद जब उन्हे घर भैजा जाएगा तो उन्हे पेंसन भी नही मिल रही और आगे नौकरी का कोइ चांस नही तो उनके इनकम का स्रोत क्या होगा वो अपने परिवार का पालन पोषन कैसै करेंगे



  1. सेना मे एक लाख से ज्यादा पद खाली है तो इस योजना को लाने की कोइ जरुरत ही नही है। अग्निपथ पर बिहार मे बबाल:इस योजना को लेकर तो वैसै कइ राज्यो में प्रोटेस्ट हो रहे पर बिहार मे मामला काफी गरम है। छात्र काफी गुस्से मे है और वो लगातार सड़को पर सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे है वो कइ ट्रेनो मे आग लगा चुके है और साथ ही कइ सरकारी प्रोपटी का भारी नुकसान पहुँना चुके है। छात्रो मे मोदी सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है वो जल्द से जल्द इस योजना को वापस लेने की माँग कर रहे है साथ ही राजस्थान मे भी इसी तरह के विरोध को देखा जा रहा है।


अग्निपथ योजना सरकार की मित्स बनाम सच सरकार की रिपोर्ट एस योजना मे अफवाह है कि सिर्फ भारत मे ऐसी व्यवस्था है परन्तु ऐसा नही है बल्की कइ ऐसे देश है जहाँ इस तरह की व्यवस्थ है।अफवाह है कि युवाओ केलिए अवसर कम होंगे लेकिन सरकार की माने तो  युवाओ के लिए अवसर बढेंगे। सरकार की माने तो इस योजना बिना ठीक से समझे छात्र इसका प्रर्दशन कर रहे है।


Story You May Like