The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बेमौसम बारिश से राजस्थान का करणपुर-भकुला नाला उफान पर, फंसे लोगों की ऐसे बचाई जान

करौली (एकता): राजस्थान में मौसम काफी उफान पर है। बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की फसलों के साथ-साथ कई जगह पर कहर बरपाया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार करौली जिले में बारिश से करणपुर-भकुला नाला उफान पर है। पानी का बहाव तेज होने के चलते इसमें कई लोग बीच नाले में फंस गए। नाले के बीचों-बीच कटा हुआ पेड़ गिरा हुआ था। लोग अपनी जान बचाने के लिए उस पेड़ पर चढ़कर मुसीबत मौल ले रहे हैं।


लोगों की चिल्लाने की आवाज आने पर आस-पास के लोगों ने जेसीबी और रस्से के सहारे उनको नाले से बाहर निकाला। इस साल मई महीने में भारी बारिश पहली बार हुई है। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। रास्तों में पानी भर गया है। इस समय शादी का सीजन है, जिसमें लोगों को आने-जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। टोड़ा गांव के लोगों को नाले में पानी के तेज बहाव में फंसने से बचाया गया।  

Story You May Like