The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल की बढ़ी मुश्किलें, 538 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने किया गिरफ्तार

मुंबई (एकता): Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने शुक्रवार देर रात नरेश गोयल को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार 74 वर्षीय Naresh को शनिवार मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जा सकता है। जहां से ईडी उनकी रिमांड मांग सकती है।


गौरतलब है कि यह मामला केनरा बैंक में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर होने के बाद दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई, बैंक वालों ने बताया कि जेआइएल को 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट सीमा और ऋण मंजूर किए। उनके खाते को 29 जुलाई, 2021 को ''फ्राड'' घोषित किया गया था। गोयल परिवार के कर्मचारियों के वेतन, फोन बिल और वाहन खर्च जैसे व्यक्तिगत खर्चों का भुगतान जेआइएल द्वारा किया गया था। हालांकि फारेंसिक आडिट में कई मच सामने आए हैं। 

Story You May Like