The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, UTB से भरे जाएंगे 3500 नर्सिंग कर्मियों के पद

 


राजस्थान (एकता): अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि राजस्थान में 3500 नर्सिंग कर्मियों के पद भरे जा रहे हैं। प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिग कर्मियों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने खाली पड़े पदों को तुरंत यूटीबी आधार पर भरने का ऐलान किया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेशवासियों को क्वालिटी वाली फ्री चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मानव संसाधनों की मजबूती के लिए नर्सिंग कर्मचारियों के 3500 पदों को स्वीकृति जारी की है। 


राजस्थान आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 (संशोधित) के अनुसार आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के लिए 135 पद बढ़ाए गए हैं। इन भर्तियों में बढ़ोतरी से लंबे समय से अनुबंध पर काम कर रहे बेरोजगार डॉक्टर भी फायदा ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई, 2023 रात 12 बजे तक है। प्राप्त आवेदनों में 31 जुलाई, 2023 तक संशोधन किए जा सकेंगे। उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट http://dsrrau.info पर जानकर आवेदन कर सकते हैं।

Story You May Like