The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

भूल गए अग्नि को साक्षी मानकर ली शपथ, न्याय पाने के लिए काट रहे वुमेन सेल का चक्कर

लुधियाना : डीएल डॉन, अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने वाले पति पत्नी शपथ को भूल गए और जीवन में इतनी कड़वाहट ले आए कि अब पति-पत्नी न्याय पाने के लिए वूमेन सेल का चक्कर काटने में जुटे हैं। जिंदगी को सफल बनाने के लिए पत्नी को अर्धांगिनी कहने वाले पत्नी की सूरत देखना पसंद नहीं करते हैं तो पति को देवता मानने वाली पत्नी अब पति के साथ जिंदगी बसर करना नहीं चाहती है।


सोमवार को वुमेन सेल न्याय पानी के लिए पहुंची रजनी वाला ने कहा कि शादी के 7 साल हो गए इस दौरान तो बेटी है मेरी और बच्चे होने के बावजूद भी लगातार मारपीट होती रही। 2 साल पहले वूमेन सेल में आवेदन किया था न्याय दिलाने के लिए और अभी तक न्याय नहीं मिली है। रजनी ने कहा कि उनकी शादी हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं ऐसी हालत में वह किस तरह किसके साथ रहेगी यह बहुत बड़ा सवाल है वह निभाने के लिए लगातार वुमेन सेल का चक्कर काट रही है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रही है।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जल्द होने में दिलाई जाए ताकि उनके जिंदगी में चल रहे निराशा की भंवर खत्म हो सके। इसी तरह न्याय पाने के लिए 2 साल से वूमेन सेल की चक्कर काट रही सविता शर्मा ने कहा कि उनकी शादी हुई और शादी के बाद से उनके पति ना घर में रख रहे हैं और ना ही तलाक दे रहे हैं बीच मझधार में छोड़ कर वह अपने घर में अय्याशी की जिंदगी जी रहे हैं और उन्हें वूमेन सेल का चक्कर काटने कुछ बोल रखा है। उन्होंने कहा कि वुमेन सेल के अधिकारियों से मांग करती है कि या तो उसे मौके पर न्याय दिलाया जाए या फिर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने के लिए केस दर्ज की जाए।सविता शर्मा ने कहा कि उनके पति रसूख वाले हैं और नेतागिरी का भाग दिखाते हुए उन्हें घर में नहीं जाने देते हैं जिससे वह मायके में रहने को मजबूर है।


क्या कहते हैं अमूमन सेल के एसीपी


वूमेन सेल के एसीपी गोपाल सिंह से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि पति पत्नी आपस में लड़ते हैं वूमेन सेल में सुलह के प्रयास किए जाते हैं अगर प्रयास नहीं हो पाता है तो दोनों पक्षों को अदालत भेज दिया जाता है ताकि उनकी कार्रवाई होकर न्याय मिल सके।


Story You May Like