The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

अकाल गलैकसी कान्वेंट स्कूल में मनाया गया हरियाली तीज का त्योहार

सुल्तानपुर लोधी ( सुरिंदर सिंह बब्बू ): अकाल गलैकसी कान्वेंट स्कूल में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अकाल ग्रुप के अध्यक्ष गुरदीप सिंह जज ,अकाल ग्रुप के एमडी सुखदेव सिंह जज , उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह जज ने शिरकत की ।


इस अवसर पर काईट मेकिंग प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व सुंदर सुंदर पतंगे बनाई और हाथों में सुंदर सुंदर मेहंदी के डिजाइन बनाए। सभी छात्राओं और अध्यापिकाओं ने मिलकर झूला झूले व गीतों का भी आनंद लिया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया ,लड़कियों व अध्यापिकाओं ने मिलकर मेहंदी लगाई झूला झूला व गीतों से कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया ।


कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा बहुत ही बढ़िया ढंग से एक्शन साँग तथा गिद्दा व भंगड़ा भी डाला गया।।इस मौके छात्राओं के द्वारा पुराने रीति-रिवाजों को ताजा करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और लड़कियों को पुराने बर्तन, चरखा, कुएं, फुलकारी आदि दिखाए गए। लड़कियों ने प्राचीन काल की तरह अपने पहनावे पर फूल लगाकर तीज का त्योहार मनाया।


मंच को संबोधित करते हुए अकाल ग्रुप के एमडी सुखदेव सिंह जज ,स्कूल अध्यक्ष गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह जज ने सभी को तीज की बधाई दी और उन्हें अपनी इस संस्कृति व परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं।ये हमें आनंद और उत्साह देते हैं। इसलिए इन्हें बनाए रखना चाहिए ।


इस अवसर प्रिंसीपल अमनप्रीत कौर ने बताया कि तीज, बैसाखी, जैसे त्योहार हमारी पौराणिक परम्पराओं के साथ जुड़े हुए हैं जिसे हमारे बच्चे भूलते जा रहे हैं उन्हें हमारी रीतियों सभ्याचार संस्कृति के साथ जोड़ने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन अति आवश्यक है।इस मौके पर उन्होंने स्कूल प्रबंधकों व छात्रों के माता पिता का भी आभार व्यक्त किया ।


Story You May Like