The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान में बिपरजॉय तू+फान का असर, फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, बारिश के चलते रेड अल+र्ट जारी

जयपुर (एकता): राजस्थान में बिपरजॉय तू+फान का असर देखने को मिला। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें कि तू+फान के असर से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा ने सबकुछ बिखेर कर रख दिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में रेड अल#र्ट जारी किया गया है। बिपरजॉय से कई फ्लाइट-ट्रेनें रद्द की गई। 


1


नरेगा श्रमिकों को तू+फान के चलते 2 दिन की छुट्टी


प्रशासन की टीमें ख#तरे वाली जगहों को खाली करवा रही है। ताकि किसी की जान को कोई नुकसान न हो। वहीं दूसरी तरफ बूंदी जिले में नरेगा श्रमिकों को 2 दिन की छुट्टी दी गई है। 17 और 18 जून को श्रमिकों के सुरक्षा कारणों को देखते हुए अवकाश घोषित किया। बता दें कि गुरुवार देर शाम से ही यह तू+फान का असर दिखना शुरू हुआ था। शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के बाड़मेर और जालोर जिले में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। लोगों ने गाड़ियां, पशु और खेतों में पड़ी मशीनों को तू+फान से बचाने के लिए रस्सियों से बां#ध दिया।

3


ग्रामीण इलाके में बिजली ट्रांसफार्मर और पोल गि#रे


तू+फान को देखते हुए शहर की सभी दुकानें बंद रहीं। कई जगह ग्रामीण इलाके में बिजली ट्रांसफार्मर और पोल गि#रे, जिससे इलाके की लाइट चली गई। प्रशासन ने लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया। वहां उनको रहने और खाने के लिए उचित व्यवस्था भी की गई। हालात सामान्य नहीं होने तक ये लोग इन्हीं स्कूलों में रहेंगे।

4

Story You May Like