The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

15 साल बाद फिर ताजा हुई जयपुर ब+म ध+माकों की गूंज, BJP आज करेगी हनुमान चालीसा का पाठ

जयपुर (एकता): जयपुर बम धमाकों की गूंज आज तक सुनाई देती है। कोई भी इस घटना को भूल नहीं पाया है। आज भी जब वो दिन याद आता है तो दिल दहल जाता है। मीडिया सूत्रों के अनुसार आज 13 मई को जयपुर बम धमाकों की 15वीं बरसी है। आज के ही दिन चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर, छोटी और बड़ी चौपड़, फूलवालों का खंदा समेत तमाम जगह गुलजार थीं। गुलाबी नगरी में हुए इस धमाके की गूंज आखिरकार 15 साल बाद फिर ताजा हुई। जयपुर शहर के परकोटे में आतंकियों ने एक के बाद एक सिलसिलेवार 8 बम धमाके किए थे। जिसमें काफी लोगों की मौत हुई थी। कई लोग घायल भी हुए थे।


आज भी उन मृतकों के पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए बैठे हैं। लेकिन आज तक उनको न्याय नहीं मिल पाया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 मार्च 2023 को केस में 4 आरोपियों को बरी कर दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को करेगी। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनावों का सिलसिला भी जारी है। जिसके चलते अब बीजेपी पार्टी को अब एक और मौका मिल गया है। वह अब इस मुद्दे को चुनावों में उठाएगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण और कमजोर पैरवी के आरोप लगाए हैं। बीजेपी की ओर से आज जयपुर के 250 वार्डों में धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।  

Story You May Like