The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

CM गहलोत ने राजस्थान में 'जिले' बनाकर जनता को दी सौगात, दिया यह बयान

जयपुर (एकता): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के साथ किए हर वायदे को पूरा किया है। आखिरकार उन्होंने प्रदेश में जिले बनाकर जनता को बड़ी सौगात दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार जालौर से पाली के रोहट पहुंचे सीएम ने 'महंगाई राहत कैंप' और 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान शिविर का अवलोकन कर विकास कार्यों का उद्घाटन किया।


सूत्रों के अनुसार गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बिना मांगे ही पाली को संभाग बना दिया गया है। अब पाली के संभाग बनने से यहां पर आईजी और कमिश्नर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे पर मैं आपको जन कल्याणकारी योजनाएं देते-देते नहीं थकूंगा। गहलोत ने एक बार फिर इशारों में इशारों में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। गहलोत जब रोहट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो आंधी-बारिश से अव्यवस्था फैल गई। गहलोत का शनिवार दोपहर 2:30 बजे जालौर से रवाना होकर तीन बजे रोहट आने का कार्यक्रम था।

Story You May Like