The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

बड़ा हाद+सा टला: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ 2 विमानों को टेक ऑफ और लैंडिंग की मिली मंजूरी

दिल्ली (एकता): दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हाद#सा होने से टला जब एक साथ 2 विमानों को टेक ऑफ और लैंडिंग की मंजूरी मिली। मीडिया सूत्रों के अनुसार बुधवार को विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की मंजूरी मिली जबकि दूसरे विमान को भी लैंडिंग की अनुमति मिल गई। हालांकि बाद में उड़ान रद्द कर दी गई।


बताया जा रहा है कि दिल्ली से बागडोगरा की उड़ान यूके725 नए उद्घाटन किए गए रनवे से उड़ान भर रही थी और अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा उड़ान, समानांतर रनवे पर उतरने के बाद, दूसरे रनवे की ओर बढ़ी।


दोनों फ्लाइट को एक ही समय में मंजूरी मिली। इसी दौरान एटीसी ने तुरंत Control लिया और ड्यूटी पर तैनात एटीसी अधिकारी ने विस्तारा की फ्लाइट को उड़ान रद्द करने को कहा। दिल्ली-बागडोगरा उड़ान रनवे से पार्किंग में लौट आई। अगर उड़ान भर रही फ्लाइट को न रोका जाता तो बड़ा हाद+सा हो सकता था।

Story You May Like