The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

AIIMS ने Run For Eye कार्यक्रम के तहत लोगों को आंख दान करने के लिए किया जागरूक .....

दिल्ली : राकेश सोनी, जहां एक तरफ पूरे देश में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देश के जाने वाले अस्पताल एम्स ने भी Run For Eye कार्यक्रम के तहत आज सुबह एम्स परिसर में डॉक्टर की टीम ने दौड़ कर लोगों को आंख दान करने के लिए किया जागरूक साथ ही एम्स के डायरेक्टर ने भी इस कार्यक्रम को बहुत सराहा। 


यह है दिल्ली का एम्स अस्पताल जहां पर पिछले काफी लंबे समय से Eye Bank उन लोगों को जीवन की एक ऐसी रोशनी देता आया है जिन्हें आंखों से देखना बंद हो गया था , और इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज AIIMS के डॉक्टर्स ने  Run For Eye कार्यक्रम के तहत एम्स परिसर में दौड़ कर लोगों को आंख दान करने के लिए किया जागरूक ताकि उन लोगों के जीवन में भी रोशनी आप आए जिन्हें आंखों से दिखना बंद हो गया है। 


पूरे देश में यह हफ्ता नेत्रदान पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है और ऐसे में एम्स इस पूरे पखवाड़े में बढ़-चढ़कर इसलिए हिस्सा ले रहा है क्योंकि यहां पर जो आंखों को दान करने के लिए सर्जरी की जाती है वह काफी बड़े स्तर पर की जाती है और इसीलिए एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया जी ने भी पूरे कार्यक्रम को बहुत सराहा और लोगों से अपील की है कि आप भी मरणोपरांत आंख दान कर लोगों के जीवन में रोशनी भर सकते हैं | 

जहां एक तरफ पूरे देश में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देश के जाने वाले अस्पताल एम्स ने भी Run For Eye कार्यक्रम के तहत आज सुबह एम्स परिसर में डॉक्टर की टीम ने दौड़ कर लोगों को आंख दान करने के लिए किया जागरूक साथ ही एम्स के डायरेक्टर ने भी इस कार्यक्रम को बहुत सराहा।

Story You May Like