The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

टमाटर के बाद अब प्याज ने भी बिगाड़ा रसोई का बजट, किसानों पर पड़ी दोहरी मार

नई दिल्ली (एकता): देश में महंगाई की मार दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। टमाटर के बाद अब प्याज पर भी महंगाई का रंग चढ़ने लगा है। किसानों के साथ-साथ अब लोगों को भी प्याज रुलाने लगा है। रसोई का बजट बिगड़ना शुरू हो गया है। लोग मुश्किल से टमाटर का स्वाद भूलने लगे हैं वहीं अब प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार सरकार ने अब इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से किसान 2,826 टन प्याज खरीद रहा है। अब सरकार ने इसका बफर स्टॉक का लक्ष्य 3 लाख टन से बढ़ाकर 5 लाख टन कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक सरकार को किसानों की भी परवाह है। इसलिए वह चाहती है कि वह किसी परेशानी में प्याज ने बेचें। इस समय दिल्ली और अन्य शहरों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। राजधानी सहित कई राज्यों में प्याज 60 रुपए किलो पहुंच गया है। 22 अगस्त को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों से सीधे खरीद शुरू की। ज्यादातर खरीद महाराष्ट्र से हुई किसानों से सीधे 2410 रुपए प्रति क्विंटल पर प्याज खरीद रहा है, जो मौजूदा थोक दर 1900-2000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक है।

Story You May Like