The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

भारत-पाकिस्तान मैच को लाईव देखने के लिए मेन गेट सत्याग्रह स्थल पर एबीवीपी ने लगाई बड़ी स्क्रीन

दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बिच क्रिकेट मैच हो और इसका लुत्फ कोई नहीं देखे ऐसा शायद ही हो. देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा जहाँ लोग इस मैच का आनन्द ना उठा रहे हों. हाँ माध्यम अलग अलग जरूर होते हैँ कोई स्टेडियम मे लाईव देखता है तो कोई घरों मे टी वी पर कोई मोबाईल पर लाइव देखता है तो कोई रेडियो पर लाईव कमेंट्री सुनता है और इस मैच का लुत्फ उठाता है. शहरों मे तो मॉल मे रेस्टोरेंट मे या फिर सोसायटी मे बड़े बड़े स्क्रीन लगाकर इस मैच का लाईव प्रसारण किया जाता है.


यानी जेल हो या ट्रेन या फिर कोई आंदोलन की जगह हर जगह इस मैच का लोग लुत्फ उठाते हैँ. जब हर जगह इस मैच को देखने के लिए विशेष व्यवस्था है तो भला जे एन यु इसमें पीछे कैसे रहता. जे एन यु मे भी एबीवीपी के छात्रों ने जहां पिछले कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर मुख्य गेट पर धरणे पर बैठे हैँ उसी जगह पर बड़ी सी स्क्रीन लगाकर मैच को लाईव देखने की व्यवस्था की है. जहाँ लगभग 1500 छात्र बैठकर मैच देख रहे हैँ  तस्वीरें आप देख सकते हैँ छात्र आंदोलन के साथ साथ मैच का लुत्फ उठा रहे हैँ. यहां का माहौल ठीक उसी तरह है जैसा और जगह होता है यानी पाकिस्तान जा जब विकेट गीर रहा है या फिर भारत द्वारा जब चौके छक्के मारे जा रहे हैँ तो जमके शोर हो रहा है और बिच बिच मे भारत माता के जयकारे लग रहे हैँ.

भारत और पाकिस्तान के बिच क्रिकेट मैच हो और इसका लुत्फ कोई नहीं देखे ऐसा शायद ही हो. देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा जहाँ लोग इस मैच का आनन्द ना उठा रहे हों. हाँ माध्यम अलग अलग जरूर होते हैँ कोई स्टेडियम मे लाईव देखता है तो कोई घरों मे टी वी पर कोई मोबाईल पर लाइव देखता है तो कोई रेडियो पर लाईव कमेंट्री सुनता है और इस मैच का लुत्फ उठाता है. शहरों मे तो मॉल मे रेस्टोरेंट मे या फिर सोसायटी मे बड़े बड़े स्क्रीन लगाकर इस मैच का लाईव प्रसारण किया जाता है.

Story You May Like